Type Here to Get Search Results !

लोक समीक्षा :- मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा से बंचित बच्चो को पूर्ण- कुशल शिक्षा के लिए समर्पित समाज सेवी सेवी संगठन " स्माइल फॉर ऑल " की मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात ।

मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा से बंचित बच्चो को पूर्ण कुशल शिक्षा के लिए तत्पर समाज सेवी सं गठन स्माइल फॉर ऑल के कार्यों से  मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हुए प्रभावित ।



||संवाददाता प्रिंस तिवारी ||







देश में   शिक्षा से बंचित बच्चो को कुशल शिक्षा प्रदान करने  के लिए समर्पित स्माइल फॉर ऑल सोसायटी के प्रदेश स्वयंसेवी  कार्यकर्ताओ ने  बुधवार को प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान  में " one plant a day "  कार्यक्रम के दौरान मुलाकात की है ।

उक्त मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश  के वोलंटियर के द्वारा मुख्यमंत्री चौहान के साथ शिक्षा से वंचित बच्चो विशेषकर उन बच्चो के बारे में जो कि झुग्गी झोपड़ियों ,गंदी बस्तियों में रहते है तथा अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अपनी शिक्षा से वंचित है उनको स्माइल फॉर ऑल सोसायटी के तथा प्रदेश सरकार के बेहतर पारस्परिक समन्वय व सहयोग से कैसे कुशल तथा आवश्यक शिक्षा प्रदान की जा सकती है विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई ।

वर्तमान समय में सोसायटी के द्वारा प्रदेश में 1000 से भी अधिक बच्चो को मुफ्त, कुशल शिक्षा प्रदान की है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने सोसायटी शुभकामनाए प्रेषित की ।


सीएम चौहान ने स्माइल फॉर ऑल सोसायटी के साथ के द्वारा लगातार किए जाने बाले शिक्षा कार्यों की सराहना की तथा स्माइल फॉर ऑल सोसायटी के साथ उनके शिक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम के सहयोग प्रदान करने बात कहीं है ।

उक्त कार्यक्रम के दौरान स्माइल फॉर ऑल के स्वयंसेवी के रूप में सुश्री आयुषी ठाकुर , श्री अंकित यादव , श्री प्रशांत सोनी उपस्थित रहे ।

मुख्यमंत्री चौहान ने स्माइल फॉर ऑल सोसायटी के स्वयंसेवियों के साथ पीपल , नीम के पौधों का पौधारोपण किया तथा सभी स्वयंसेवियों सहित समाइल फॉर ऑल संगठन को उनके इस अभिनंदनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है ।



वैश्विक शिक्षा  संगठन है स्माइल फॉर ऑल :-


स्माइल फॉर ऑल सोसायटी एक वैश्विक गैर सरकारी संगठनों में से एक है । वर्तामन समय में स्माइल फॉर भारत समेत दुनिया के कई बड़े देशों नेपाल ,बांग्लादेश ,भूटान आदि कई अन्य बड़े देशों में शिक्षा से वंचित बच्चो को " बेहतर व कुशल शिक्षा मुफ्त रूप से प्रदान हो , ताकि उनके  जीवन में उचित मानवीय मूल्यों का विकास  हो , उन्हें देश -विदेश की गतिविधियों तथा जीवन में सही गलत निर्णयों की समझ हो    जिससे उनका  पूर्ण मानवीय विकास  हो " जैसे महत्वपूर्ण उधेश्य के साथ कार्य कर रहा है ।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.