बागेश्वर धाम गढ़ा की माटी के लाल ने विदेश की धरती पर बढाया गौरव||
छतरपुर सहित बुन्देखण्ड के लिए गौरव का विषय
छतरपुर जिले के गंज के नजदीक राजनगर तहसील में खजुराहो के पास स्थित छोटे से गांव गढ़ा के रहने वाले 24 साल के युवा संत पं. धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री का बिट्रेन की संसद में हुआ सम्मान ।
गंज के गढ़ा में स्थित बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर इन दिनों लंदन की 15 दिवसीय यात्रा पर है । उनके सामाजिक और धार्मिक परोपकारी कार्यों को देखते हुए उनकी कथाओं में रिकार्ड तोड़ जनसमूह को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, बिट्रेन और लंदन का अवार्ड दिया गया । #CMJ बिट्रेन के सांसद गेरिथ थॉमस द्वारा ये सम्मान दिया गया । उनके सम्मान में भारत का प्रसिद्ध नृत्य गरबा डांडिया का प्रदर्शन संसद में किया गया । इस मौके पर लंदन के प्रसिद्ध संत राज राजेश्वर एवं छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन मौजूद रहे ।
H na jkannn