एशिया महाद्वीप ।।
@ankit parihar |
- एशिया शब्द की उत्पत्ति हिब्रू भाषा के शब्द आसु से हुई है , जिसका शाब्दिक अर्थ उदित सूर्य से है ।
- यह संसार का सबसे बड़ा महाद्वीप है ।
- यह विश्व के 30 % क्षेत्रफल में फैला हुआ है ।
- यहां विश्व की 60% जनसंख्या निवास करती है ।
- एशिया महाद्वीप में तीन प्रमुख प्रायद्वीप है 1.अरब का प्रायद्वीप ,। 2 . दक्कन का प्रायद्वीप ,3. इंडोचीन का प्रायद्वीप
- इससे होकर तीन प्रमुख अक्षांशीय व्रत गुजरते है। 1. विषुवत ,2. कर्क ,3. आर्कटिक ,
- (एशिया महाद्वीप के उत्तर में आर्कटिक महासागर)
- (एशिया महाद्वीप के दक्षिण में हिन्द महासागर )
- (एशिया महाद्वीप के पूर्व प्रशांत महासागर )
- (एशिया महाद्वीप के पश्चिम में युराल पर्वत , कैस्पियन सागर काला सागर , तथा भूमध्य सागर है ।
एशिया को अफ्रीका महाद्वीप से अलग करते है :-
:- लाल सागर और स्वेज नहर।
=} एशिया महाद्वीप में विश्व का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र मासिनराम (11405mm) मेघालय भारत में है ।
=} विश्व में सबसे ऊंची रेलवे लाइन का निर्माण चीन मै किया गया है चीन के छिंगहाए प्रांत से शुरू होकर तिब्बत के ल्यासा तक फैली हुई इस रेलवे लाइन की उचाई 5072 मी० है ।
=} विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म गोरखपुर (यू ० पी ०) भारत में स्थित है इसकी लंबाई 1.3 kg है।
=} विश्व का सर्वाधिक डाकघर बाला देश भारत है ।
=} विश्व का सर्वाधिक मछली पकड़ने वाला देश चीन है ।
=} विश्व का सर्वाधिक समाचार पत्र पड़ने वाला देश होंगकोंग है ।
=} एशिया में विश्व का सर्वाधिक प्राकृतिक रवर उत्पादित करने वाला देश थाईलैंड है ।
=} एशिया का देश चीन तम्बाकू ,गेहूं, चावल , चाय ,कपास आदि के उत्पादन में विश्व मै प्रथम स्थान पर है।
=} विश्व का सबसे बडा सिनकोना उत्पादक देश इंडोनेशिया है वादुंग इसका सबसे बडा सिनकोना उत्पादक केंद्र है सिनकोना से कुनैन बनाई जाती है जो मलेरिया की दवा है ।
=} विश्व का सर्वाधिक जलयान वाल देश जापान है ।
=} विश्व में सिंचाई नहरों को सबसे बडा जाल पाकिस्तान में है है ।
H na jkannn