//खुपिया गुप्तचर //
छतरपुर जिला उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र के आदेश के साथ जिले के समस्त 8 ब्लॉकों के महाविद्यालयों में एनएसएस इकाई तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों के सहयोग के साथ देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण की थीम पर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इसमें छतरपुर जिले की बकस्वाहा ब्लॉक में शनिवार को यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री शिवम शुक्ला जी, एन० एस ० एस ० के कार्यक्रम प्रभारी श्री अवधेश प्रताप सिंह जी, डॉ मनोज चौरसिया जी, श्रद्धा राठौर जी, नीरज अहिरवार जी, कैलाश रजक जी , प्रदीप अहिरवाल जी, राजबहादुर जी ,नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी भूपेंद्र पायक जी ,एवम् समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम को संपूर्णता प्रदान की गई।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने भाषण में हमारे नैतिक कर्तव्य ही देशभक्ति का रूप बताया , महिला सशक्तिकरण , समाज के प्रत्येक तबके की स्थिति को प्रदर्शित किया गया , तथा सभी के समग्र साथ (योगदान) के साथ ,सभी के देश के पुनर्निर्माण के विश्वास के साथ , सभी के समग्र प्रयास की बात की गई ,तथा इसे ही देश के विकास का मूल मंत्र बताया गया ।
कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने अपनी अंत में अपनी प्रतिक्रिया के साथ इस विषय की सम्पूर्ण जानकारी दी गई, नवाचार्य के विषय में कहा तथा अवगत कराया गया की सच्ची देशभक्ति क्या है ।
कार्यक्रम में एन ० एस ० एस ० के स्वयं सेवियो के रूप में ब्रजकिशोर यादव , राहुल यादव , सिद्धार्थ सोनी , शुभम पटेल , हर्षित रावत ,निखिल सिंह गंधर्व , हिमांशु राय ,प्रिंस तिवारी , भूपेंद्र सेन , अज़ीम खान ,शोएब खान ,अंकित सिंह परिहार ,आदर्श , आयुष शिवहरे ,के साथ समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
H na jkannn