पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद, लगातार मंदिरों को बना रहे निशाना।
संवाददाता | बक्सवाहा
बक्सवाहा विकासखंड के बीरमपुरा में स्थित प्रसिद्ध डॉन माता मंदिर में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया जिसमें मंदिर में लगे विशाल छत्र के साथ दर्जनों छोटे छत्र चुरा ले गए चोरी की जानकारी लगते ही नगर के लोग बक्सवाहा थाना परिसर पहुंचे जहां चोरी की वारदात को लेकर एफआईआर दर्ज कराई जिसमें पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के साथ अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया वहीं नगर के लोगों द्वारा सीमित समयावधि में चोरी का खुलासा कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन और चक्का जाम की चेतावनी दी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
गौरतलव है कि मंदिरों में चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं है पिछले लंबे समय से बक्सवाहा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों में खासा इजाफा हुआ है वहीं चोरियों का खुलासा नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं और बेखौफ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है वहीं चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस जांच की बात कह कर अपनी जिम्मेदारियो से पल्ला झाड़ती नजर आ रही है मंदिरों में चोरी की घटनाओं की बात करें तो बक्सवाहा मुख्यालय स्थित 700 वर्ष प्राचीन जैन मंदिर में चोरी हुई थी जिसके बाद संपूर्ण नगर में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कई बार कार्यवाही की मांग रखी और जिला पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीओपी ने मौके का मुआयना कर जल्द चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज दिनांक तक पुलिस चोरों का कोई सुराग ना लगा सकी वही बक्सवाहा स्थित गोला की मडिया हनुमान मंदिर , प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र नैनागिर जैन मंदिरों की चोरी के साथ साथ अनेक मंदिरों में चोर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है साथ ही पुलिस की निष्क्रियता के चलते बीते रोज क्षेत्रीय लोगों की आस्था का केंद्र प्रसिद्ध डॉन माता मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाया और फिर पुलिस जल्द खुलासा करने का आश्वासन दे रही है अब देखना होगा कि पूर्व की तरह आश्वासनो का दौर जारी रहेगा या फिर पुलिस सक्रियता दिखाते हुए चोरियों का खुलासा करने में कामयाब होगी।


H na jkannn