तेंदूपत्ता संग्राहक हितग्राही हुए सम्मानित ।
मुख्यमंत्री चरण पादुका अंतर्गत ग्राम नया खेरा में लाभार्थियों को मिली सहायता ।
----------
प्रिंस तिवारी | छतरपुर
रविवार को बक्सवाहा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बाजना की नया खेरा समिति में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत वर्ष 2022 सीजन के तेंदूपत्ता के संग्राहकों को आवश्यक उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया ।इस सामग्री में जूता- चप्पल , साड़ी , पानी की बॉटल एवं छाता के लिए पैसे खातों में अंतरित कराए गए ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कंजरा सरपंच भूपेंद्र सिंह परमार उपस्थित रहें । कंजरा सरपंच एवं नया खेरा चौकी प्रभारी के कर कमलों से , लगभग 100 लोगों को सामग्री वितरण कराई गई।
H na jkannn