Type Here to Get Search Results !

Buxwaha | Congress's attack against the government on the Adani issue

 अडानी मुद्दे पर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल 

बक्सवाहा

   अडानी मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर  हमलावर  हैं .

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के खुलासे के बाद अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी विवादों में फंस गए हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस आज संसद से सड़क तक प्रदर्शन कर रही है विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आज भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) दफ्तरों और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखाओं के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है !

कांग्रेस ने कहा, ‘PM मोदी के मित्र अडानी पर दुनिया के सबसे बड़े घोटाले का आरोप है. लेकिन इस पूरे मामले में PM मोदी चुप हैं. न कोई जांच, न कोई कार्रवाई !

कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है और कह रही है  जवाब तैयार रखिए, जनता आ रही है.’

इसी तारतम्य में आज बक्सवाहा ब्लॉक कांग्रेस इकाई द्वारा स्टेट बैंक शाखा के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया एवं मोदी सरकार जवाब दो - जवाब दो के नारे लगाए गए जिसमें कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय दुबे ,जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार बन्ना, रवि भूषण तिवारी वकील साहब ,अनिल जैन, जितेंद्र जैन, अनिल जैन मढ़देवरा ,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष राजीव अहिरवार ,देव सिंह यादव ,लक्ष्मण लोधी ,महेंद्र प्रताप सिंह,तरवरसिंह लोधी , भीम लोधी ,बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ विधानसभा संयोजक सुरेंद्र प्रजापति ,सोनू तिवारी ,आशिक मंसूरी, अंबिका पाटकार, किशन प्रजापति, हबीब खान, सफीक खान ,शुभम लोधी, रोशन लोधी, गणेश यादव ,राजेश यादव, कृपाल यादव ,रामेश्वर अहिरवार, हरिश्चंद्र अहिरवार,गजेंद्र अहिरवार सहित कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे !




 *अडानी मामले पर PM तोड़ें अपनी चुप्पी- संजय दुबे* 

बक्सवाहा कांग्रेस अध्यक्ष संजय दुबे ने अडानी समूह पर लगे आरोपों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए  कहा कि इस मुद्दे पर मोदी सरकार की गहरी चुप्पी से मिलीभगत की बू आती है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा है !


 *SBI-LIC में लगा है करोड़ों लोगों का पैसा - आशिक मंसूरी

कांग्रेस कार्यकर्ता आशिक़ मंसूरी ने कहा  कि एलआईसी और राष्ट्रीय बैंकों में करोड़ों लोगों का पैसा लगा है. सरकार ऐसी कंपनियों में सरकारी संस्थानों को निवेश या कर्ज देने को क्यों मजबूर करती है जिनका हिंडनबर्ग रिपोर्ट में खुलासा किया गया  है. !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.