M-Rite प्रोजेक्ट के तहत बक्सवाहा के C.M rise higher school में जागरूकता कार्यक्रम ।
संवाददाता | प्रिंस तिवारी
विकासखण्ड बक्सबाहा के C.M. Rise हायर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में M-RITe* प्रोजेक्ट के तहत छात्र व छात्राओ में कोविड वेक्सिनेशन के लाभ व समाज मे बच्चों के माध्यम से जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विद्यालय के सभी विद्यार्थियों में कोरोनो क्विज व फलेश कार्ड के द्वारा प्रश्नोत्तरी करवाई गई । सही उत्तर प्रदान करने वाले विद्यार्थियों को पुरुष्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया।
वेक्सिनेशन के प्रति डर को दूर करने का प्रयास
कार्यक्रम के माध्यम से कोविड वेक्सिनेशन के प्रति उनके डर व भ्रांति को दूर किया ताकि वे अपने परिवार , समाज व जनसमुदाय में कोविड वेक्सिनेशन करवा कर पूर्ण सुरक्षा हेतु सन्देश फैला सके।
MPVHA वैक्सीनेशन के कवरेज बढ़ाने में प्रयत्नशील: कॉर्डिनेटर
एम राईट कोर्डिनेटर प्रदीप विश्वकर्मा जी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्ड के विद्यालयों में इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में जागरूकता लाना व अवेक्सीनेट विद्यार्थियों का वेक्सिनेशन पूर्ण करवाना हमारा कार्य है ।
यहाँ अवेक्सीनेट 79 विद्यार्थियों का वेक्सिनेशन करवाकर उन्हें कोविड सुरक्षा भी प्रदान की गई है।
मध्यप्रदेश वालिंटियर हेल्थ एसोसिएशन संस्था इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता बढ़ा कर ब्लॉक में वेक्सिनेशन का कवरेज बढ़ाने का निरन्तर प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम में मौजूदगी :
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य श्री वीरेन्द्र अहिरवार, श्री रूप सिंह लोधी (H.M) श्रेयांस दुवे, चन्द्र मोहन एवं सतीश रजक व एम राईट संकुल समन्वयक राम नाथ ठाकुर का सहयोग रहा।
H na jkannn