चितरई में 2 बच्चों की डूबने से हुई मौत...
लोक समीक्षा न्यूज |राजनगर
पत्रकार गनेश रैकवार
चितरई ग्राम में आज 2 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई जिन्हें खजुराहो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसके चलते राजनगर में पोस्टमार्टम हेतु इन दोनों ही बच्चों को भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार गांव के ही 4 बच्चे नहाने गए थे जिसमें से दो बच्चे हनी पिता सोनू अनुरागी उम्र 9 वर्ष व लव कुश अनुरागी पिता गौरीशंकर अनुरागी उम्र 10 वर्ष जो गांव के बाहर एक स्थल में पानी में डूब गए जिसके चलते उन्हें वहां से निकाला गया और खजुराहो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उनके परिजन लेकर पहुंचे पर जब तक उनकी मौत हो चुकी थी, जबकि 2 बच्चे सकुशल अपने घर पहुंच गए और उन्होंने गांव के लोगों को यह जानकारी दी तब कहीं जाकर लोग वहां पहुंचे और उन बच्चों को पानी से निकाला घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है ।
जानकारी मिलते ही भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया व खजुराहो नगर परिषद के अध्यक्ष पप्पू अवस्थी ने खजुराहो अस्पताल पहुंच कर पूरे समय तक रहकर परिजनों से मुलाकात की व सहयोग प्रदान करते हुए कहा कि परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता भी दिलवाई जाएगी ।
H na jkannn