पथरिया-समीप के ग्राम बोतराई मे वागेश्वर धाम रामलीला मंडल के महंत पंडित मनीष तिवारी जी छतरपुर के द्वारा सोसायटी के पास रामलीला का मंचन कराया जा रहा है जिसमे रघुकुल नंदन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने धनुष भंग कर जनकनंदनी माता सीता के स्यमंवर का मन मोहन मंचन किया गया, महंत मनीष तिवारी ने बताया कि अब टेलीविज़न चैनलों व मोबाइल की चकाचौंध के चलते आज के युवा रामलीला धार्मिक नाटकों में अब रूचि नही रखते जिस कारण पात्र निभा रहे कलाकारों को प्रोत्साहन नही मिल रहा जिस कारण रामलीला,कृष्ण लीला,नाट्य विधा लुप्त होने के कगार पर है, सिर्फ छोटे ग्रामों ही आज भी लोग ऐसे कार्यक्रम कराने में रूचि रखते है मगर दर्शकों की संख्या बहुत ही कम रहती है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेन्द्र सिंह राजपूत ,राजू प्रेमनारायण पटेल, लक्ष्मण रजक हरिसेवक पटेल गोलू ठाकुर जगदीश पटेल आदि लोगों का सहयोग से उक्त कार्यक्रम का मंचन हो रहा है

H na jkannn