दमोह मोबाइल एसोसिएशन के महामंत्री बने अनुराग बजाज
लोक समीक्षा | दमोह
संवाददाता | समग्र पाण्डेय
दमोह के प्रतिष्ठित व्यापारियों में नाम जिनका आता है वह है दमोह के मोबाइल व्यापारी दमोह जिले के मोबाइल व्यापारियों के सहयोग से दमोह में आज घर-घर मोबाइल एवं इंटरनेट सुविधा उपलब्ध हो पाई है दमोह मोबाइल एसोसिएशन दमोह जिले के समस्त मोबाइल व्यापारियों द्वारा बनाया गया एक संगठन है जिसमें संगठन के परम संरक्षक राजेश ताम्रकार जसपाल सिंह बग्गा रोशन वाधवा योगी ठाकुर है जिनके मार्गदर्शन कुछ दिनों पूर्व सर्वसम्मति से निर्विरोध रवि राय को अध्यक्ष बनाया गया एवं सचिव महामंत्री पद के लिए दो दावेदार होने के कारण इनका चुनाव 24 नवंबर को निश्चित हुआ जिसके चुनाव द्वारा सचिव महामंत्री पद चुना जाना था आज दमोह मोबाइल एसोसिएशन द्वारा सचिव महामंत्री पद का चुनाव हुआ जिसमें बजाज मोबाइल गैलरी के संचालक अनुराग बजाज ने अपने
अनुराग बजाज की जीत होने पर समस्त मोबाइल एसोसिएशन की कार्यकारिणी संरक्षक एवं सदस्य द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई
बधाइयां एवं सभी कार्यक्रम के बाद अनुराग बजाज जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं सभी को आश्वासन भी दिया कि वह निरंतर मोबाइल व्यापारियों की हर समस्या का समाधान एवं हर कार्य में उनके साथ खड़े रहेंगे दमोह मोबाइल एसोसिएशन के समस्त संरक्षक पदाधिकारी एवं सदस्यों का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं जिनके द्वारा बहुमूल्य मत देकर उन्हें प्रचंड बहुमत उन्हें विजय बनाया
दमोह मोबाइल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि द मोबाइल एसोसिएशन में जो भी कार्यक्रम या प्रतिक्रिया होंगी उनको सभी जगह प्रेषित किया जाएगा
H na jkannn