Type Here to Get Search Results !

Khajuraho news | samiksha आदर्श मार्डन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली :

 


आदर्श मार्डन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली :

 पत्रकार गनेश रैकवार 

खजुराहो/ विश्व में दिनोदिन बढ़ रहे उद्योग और लगातार दोहन से सिकुड़ते प्राकृतिक संसाधन यही स्पष्ट संकेत दे रहे है। कि आने वालें समय में सम्पूर्ण विश्व के लिए खतरा बढ़ता जा रहा हैँ। असंतुलित पर्यावरण सम्पूर्ण जीव के लिए संकट बनता जा रहा है सही मायने में जिसका जिम्मेदार सरकार व मनुष्य समुदाय ही हैँ। मानव व सरकार के लगातार दोहन और खिलवाड़ से आज जहा वायु में सास लेना भीं खतरे से कम नहीं, आज ऐसी ऐसी बीमारिया बढ़ती जा रही हैँ। जिनका इलाज भीं संभव नहीं हैँ। 

            आज बढ़ते बड़े - बड़े उद्योग पृथ्वी से जल , जंगल और जमीन को खतम करते जा रहे है जिससे जलवायु पर खासा विपरीत असर पड़ रहा है , पृथ्वी पर बढ़ता ताप सम्पूर्ण जनजीवन को प्रभावित करता जा रहा है एक समय कुएँ , तालाब , नदी नाले पानी से लबालब रहते थे। जंगल पेड़ो से अच्छादित थे।यहाँ की ज़मीन और हरियाली को आज विकास के नाम पर पूरी तरह से नष्ट किया जा रहा है जिससे कम होती बारिस , या धरती का बढ़ता तापमान पिघलते ग्लेसियर , - मानव जीवन को संकट की ओर ले जा रहे है । फिर भी सरकार निश्चिंत होकर घोड़े बेचकर गहरी नींद मे सोई हुई है और समाज ताली और थाली बजाने में अपनी ऊर्जा लगा रहा है । जिसे बचाने के लिए सामाजिक स्वेच्छिक संगठनों मे एन्विरोनिक्स ट्रष्ट दिल्ली एवं उनके सभी साथी संगठन पर्यायवरण , शिक्षा शास्त्री एवं भू- वैज्ञानिक आर श्रीधर एवं उनकी पूरी टीम के सहयोग से खजुराहो में स्थित आदर्श मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर जलवायु न्याय रैली का आयोजन किया। जिसमे छात्रों व शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और रैली को बजरंगढ़ , चौबे कॉलोनी , एवं मंजूर नगर खजुराहो मे जलवायु न्याय सभी के उद्घोष के साथ मार्च निकाला । स्कूली छात्र -छात्राओं में शारदा , सौम्या अंकिता प्रदीप अर्जुन ज्योति , सुनील आदि के साथ शिक्षक संजय शिवहरे, रवि मनीष, नीलम, वर्षा , गिरजा , ज्योति , रामदेवी, छाया, पुष्पेन्द्र, प्रिन्स, सतोष, दीपक तिवारी आदि सम्मिलित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.