Type Here to Get Search Results !

Imlai higher secondary school में विद्यार्थियों को सिखाएं मानवता के गुण

 अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ने इमलाई हायर सेकेंडरी विद्यालय में विद्यार्थियों को सिखाएं मानवता के गुण


संवाददाता | समग्र पाण्डेय 

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की टीम ने आज ग्राम इमलाई में हायर सेकंडरी विद्यालय जाकर विद्यार्थियों को मानवता के गुण सिखाए, दमोह जिले में संगठन के माध्यम से विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर एवं एवं आत्मरक्षा के गुण सिखाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, 

 


इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इमलाई हाई सेकेंडरी विद्यालय पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन इकाई दमोह की टीम में प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ प्रेमलता नीलम, राजीव विश्वकर्मा, कार्यकारिणी अध्यक्ष ने दूरभाष पर सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं भेजी,डॉक्टर रेवा चौधरी, मनोरमा रतले , आराधना राय, रजक, अर्चना राय, राम कुमार पाठक, अनुराग बजाज, डॉ मुकेश तिवारी, ने विद्यार्थियों को जीने की राह एवं शिक्षा की जानकारी दी, डॉ प्रेमलता नीलम ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि आप विद्यालय में आकर के अपने उद्देश्य को पूरा करें, आप अध्ययन किस लिए कर रहे हैं


 यह आपको मालूम होना चाहिए, हमारे पास उद्देश्य हो तभी हम उद्देश को पा सकते हैं उद्देश्य ही विद्यार्थी कभी सफल नहीं हो सकता, मनोरमा जी ने छात्राओं को समाज में कैसे रहना चाहिए एवं समाज में चल रही बुराइयों से कैसे अपने आप को सुरक्षित रखें इसके गुण सिखाए, राम कुमार पाठक जी ने सभी विद्यार्थियों को गीता के उपदेश देकर मोटिवेट किया, शिक्षिका आराधना राय ने कविता गाकर सभी विद्यार्थियों को हौसले से रहना एवं अच्छे नंबर कैसे लाएं इसकी शिक्षा दी, डॉ मुकेश तिवारी ने सभी विद्यार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के उद्देश्यों से अवगत कराया,


 विद्यार्थियों को बताया कि आप अपने अभिभावकों को एवं आप स्वयं कोई भी वस्तु बाजार से खरीदते हैं तो बाजार से उसका बिल अवश्य लेवे, अगर वह वस्तु हमें उपयुक्त समझ में नहीं आती तो हम उसको वापस करने में समर्थ होते हैं और साथी हम अपने देश की जाने अनजाने में मदद करते हैं, क्योंकि अगर मिल लिया जाएगा तो वह टेक्स्ट के दायरे में जरूर आएगा जो टेक्स्ट सरकार के पास जाएगा, कार्यक्रम का सफल मंच संचालन, दुबे मैडम ने किया, साथी दुबे मैडम द्वारा स्वागत गीत गाकर समस्त साला को मंत्रमुग्ध कर दिया, इमलाई हायर सेकेंडरी विद्यालय की प्राचार्य अर्चना राय आभार व्यक्त करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार को पुनः विद्यालय आने के लिए आमंत्रित किया,

 साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ हरीश रजक का भी धन्यवाद दिया,विद्यार्थियों को जीने की कला एवं पढ़ाई में कैसे अब्बल कैसे आये यह शिक्षा देने का आभार जताया, विद्यालय के स्टाफ में राजाराम श्रीवास्तव, पाठक सर, अहिरवार सर, के साथ समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.