*मीडिया द्वारा दिखाई गई खबर का हुआ असर बराखेरा शौचालय निर्माण मै पडी दरारो का किया गया सुधार*
पंचायत मै कई जगह लगा गंदगी का अंबार।
कई जगह की नालिया पडी है बंद काफी दिनो से नही की गई सफाई
पत्रकार गनेश रैकवार
राजनगर : राजनगर जनपद की ग्राम पंचायत बराखेरा मै सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे काफी अनियमितताएं देखने को मिली है शौचालय निर्माण मै गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया था जिस कारण शौचालय की दीवारों मै दरार पड गई थी हाल मै ही मीडिया द्वारा खबर दिखाई गई थी जिसको संज्ञान मै लेकर कार्य करवाया गया और दीवारों की मरम्मत कर दी गई।
*पंचायत के चारो ओर गंदगी का लगा अंबार*
बराखेरा पंचायत मै गंदगी का अंबार लगा हुआ है तो कई जगह की नालिया बंद पडी है काफी दिनो से नही हुई साफ-सफाई जिस कारण नालिया पडी है बंद अब देखना होगा की खबर दिखाने के बाद कब होगी साफ सफाई।

H na jkannn