मध्यप्रदेश देश का ह्र्दय प्रदेश है- शुभम जैन*
लोक समीक्षा | दमोह
पत्रकार |नीरज
आर्या फाउंडेशन तेंदूखेड़ा के सहयोग से मध्य प्रदेश की विरासत पर भाषण प्रतिोगिता का आयोजन ।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर से 7 नवम्बर तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में पूरे मध्यप्रदेश में 1 सप्ताह तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। इसी क्रम में 1 नवंबर से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद पूरे मध्यप्रदेश में जिले ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर नवांकुर संस्थाओ, प्रस्फुटन एवं सीएमसीएलडीपी छात्रों के साथ शासकीय विभागों से समन्वय कर पूरे सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसी श्रंखला में आज 2 नवम्बर को
नवाकुंर संस्था आर्या फाउंडेशन तेंदूखेड़ा के सहयोग से ग्राम प्रस्फुटन समिति के माध्यम से निताई पब्लिक स्कूल तेजगढ़ में म.प्र. की विरासत विषय पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई,साथ ही नशा मुक्ति, ट्रैफिक नियम पालन एवं मध्य प्रदेश के विकास में सहभागी बनने हेतु शपथ दिलवाई गई।
इसके पश्चात विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई एवं जागरूकता रैली निकाली गई। परिषद तेंदूखेड़ा में भी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दुर्गेश पटैल ने म.प्र. की विरासत और यहां स्थित खनिज संपदा के विषय में छात्र-छात्राओं को बताया।तेजगढ़ सेक्टर में कार्य कर रही नवाकुंर संस्था आर्या फॉउंडेशन के अध्यक्ष शुभम जैन ने कहा-मध्यप्रदेश देश का ह्रदय प्रदेश है,जो धार्मिक,ऐतिहासिक और सांकृतिक परम्पराओ और विरासतों का संगम है।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि विनंजय जैन ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता युक्त और नशा मुक्त जीवन अपनाने एवं अपने देश के नवनिर्माण में योगदान देने की बात कही।कार्यक्रम के अंत मे भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया इस अवसर तेंदूखेड़ा से अभाना तक आर्या फाउंडेशन एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के स्वयंसेवको द्वारा साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया,जिसका तेजगढ़ में ग्राम फस्फुटन समिति से ब्रजेश साहू और मनोज साहू द्वारा स्वागत किया गया।
H na jkannn