Type Here to Get Search Results !

Lok samiksha news | mahidpur news | लोक समीक्षा- जिला पंचायत सदस्य की स्टोन क्रेशर की जांच ।

 : Lok samiksha news | mahidpur news | लोक समीक्षा- जिला पंचायत सदस्य की स्टोन क्रेशर की जांच  की गई - ग्राम पंचायत माल्या से फर्जी हस्ताक्षर का सनसनीखेज खुलासा ।

लोक समीक्षा

लोक समीक्षा


संवाददाता राकेश बंजारा 

  उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील की ग्राम पंचायत माल्या से एक फर्जी हस्ताक्षर का सनसनीखेज मामला सामने आया । दो दर्जन से ज्यादा किसानों का मामला गरमा गया जहां महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानों ने पहुंच कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर झारडा थाने का घेराव किया।

  • जिला पंचायत सदस्य के स्टोन - क्रेशर की हुई थी शिकायत ।

महिदपुर से जिला पंचायत सदस्य के  स्टोन क्रेशर ग्राम  माल्या झा रडा के सर्वे क्रमांक 1/1 में स्वीकृत स्टोंन क्रेशर की ग्राम माल्या के कुछ लोगो के द्वारा  कलेक्टर महोदय को शिकायत की गई थी। 


  • शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम के निर्देशन में जांच दल गठित किया ।

शिकायत के जांच के लिए कलेक्टर महोदय के द्वारा एक जांच समिति दल का गठन किया गया जिसमें तहसील दार भी थे , तथा खनिज अधिकारी भी थे ।

    जांच दल ने मौके की जांच भली पूर्वक की ।

  • जांच में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गई :-      


जांच के बाद कैमरे पर बात करते हुए अधिकारी महोदय ने बताया कि जांच मे ऐसा कुछ नहीं पाया गया है | जांच के बाद अधिकारी ने बताया कि राजस्व मंडल के द्वारा स्वीकृत पट्टटे के अनुसार दर्शाए गए क्षेत्र का मापन किया गया जो सही 2.30 हेक्टेयर पर काबिज पाया गया है । 

  •   अनाधिकृत लोगो के द्वारा मौके पर पहुंच कर किया गया विरोध   :-

अनाधिकृत लोगो के द्वारा मौके पर पहुंच कर विरोध किया गया स्टोन क्रेशर जिला पंचायत सदस्य के समर्थको के द्वारा इन लोगो को अनाधिकृत एवम् इस पूरे मामले से संबंधित ना होना बताया गया ।

  • शिकायत के लिए जिन 25 किसानों के  द्वारा हस्ताक्षर किए वह है फर्जी -
समर्थको के द्वारा बताया जा रहा है को शिकायत के उपयोग किए जाने वाले 25 कृषकों के दस्तखत फर्जी है ।

  • समर्थको ने किया कार्यवाही के लिए प्रदर्शन :-


जिला पंचायत सदस्य के समर्थको ने इन अनाधिकृत , तथा फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए झार डा थाने के बाहर प्रदर्शन किया है ।
इस पूरे मामले के बाद ऐसा समर्थको के द्वारा बताया गया है कि उभरते हुए नेता - समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य की छवि को धूमिल करने के लिए इस पूरे प्रपंच को रचा गया है ।   




हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे:-
 लोक समीक्षा फेसबुक पेज 
हमारे ट्विटर अकाउंट को फॉलो करे:-
लोक समीक्षा ट्विटर पेज 
हमारे यूट्यूव चैनल को सब्सक्राइब करे:-
लोक समीक्षा यूट्यूब चैनल 
हमसे संपर्क करे - tiwariprins11@gmail.com
       

 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.