दमोह मनमानी पर उतरे प्राइवेट एम्बुलेंस संचालक
लोक समीक्षा - दमोह
संवाददाता - समग्र पाण्डेय
दमोह प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों की मनमानी बीच सड़क पर कर रहे हैं वाहन एंबुलेंस पार्क पुलिस प्रशासन यातायात विभाग नहीं दे रहा है इस ओर ध्यान जबकि अगर कोई आदमी अपना बाहन लेकर 2 मिनट के लिए भी वहां पर खड़ा हो जाता है तो यातायात विभाग वाले उसका चालान काट देते हैं लेकिन यातायात पुलिस की अनदेखी के चलते जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और एंबुलेंस संचालक अपनी मनमानी लगातार कर रहे हैं जिससे यातायात मार्ग बाधित होता है और संचालकों के हौसले बुलंद हैं | ।


H na jkannn