Type Here to Get Search Results !

महिदपुर न्यूज लोक समीक्षा , लोक समीक्षा न्यूज महिदपुर

 महिदपुर विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी प्रखंड महिदपुर में मात्र शक्तियों के साथ निकाला पथ संचलन।

लोक समीक्षा :- महिदपुर 

संवाददाता - राकेश बंजारा 


 : प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी पथ संचलन निकाला गया । सर्वप्रथम मात्र शक्तियों ने शस्त्र पूजा कर भारत मां की आरती की उसके बाद दुर्गा शक्ति पाठ कर पथ संचलन महिदपुर के चंद्रावती वाचनालय से निकाला गया ।जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ पुनः चंद्रावती वाचनालय पर समापन किया गया। पथ संचलन का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन में सैकड़ों की तादाद में मात्र शक्तियों ने पथ संचलन में भाग लिया। संपूर्ण महत्वपूर्ण नगर में पुलिस प्रशासन पथ संचलन को लेकर सजग रहा। पथ संचलन समापन के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से मात्र शक्तियों को अपराध जगत के बारे में जानकारी दी और बच्चियों को अच्छे बुरे व्यवहार के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि अगर अपराध पर अंकुश लगाना है तो आप लोगों को भी सजग रहना होगा पुलिस प्रशासन की इस पहल का मात्र शक्तियों ने ताली बजा का सम्मान किया।


 : एडवोकेट रजनी गुलाटी जिला सह संयोजिका।


 : लता चौहान मातृशक्ति विभाग संयोजिका

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.