Type Here to Get Search Results !

Mehndi ki rasm , mehndi pratiyogita , Damoh news , मेंहदी प्रतियोगिता दमोह

 मेहंदी की रस्म की थाली सजाओ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

लोक समीक्षा :- दमोह 

संवाददाता ~ समग्र पाण्डेय

लोक समीक्षा :- दमोह 

 अग्रवाल धर्मशाला दमोह में अग्रसेन जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश अग्रवाल महिला महासभा दमोह के द्वारा मेहंदी की रस्म में सजाई जाने वाली थाली की प्रतियोगिता रखी गई जैसा कि सबको मालूम है वर्तमान परिवेश में शादी की रस्मों में मेहंदी एक बड़ा कार्यक्रम के रुप में आयोजित होने लगा जिसमें बाहर से लोग एक से एक कलाकारों को बुलाकर मेहंदी लगवाते हैं और पूरा परिवार तथा रिश्तेदार बैठकर यह कार्यक्रम मनाते हैं और इसकी विशेष फोटोग्राफी की जाती है मेहंदी का महिलाओं में विशेष महत्व होता है इसलिए इस प्रतियोगिता को रखा गया इस प्रतियोगिता में 2 वर्ग बनाए गए थे एक वर्ग बच्चियों का था और दूसरा वर्ग महिलाओं का था मध्य प्रदेश महिला महासभा की महामंत्री श्रीमती रमा अग्रवाल का कहना है कि समाज में महिलाओं में नई-नई कलाएं विकसित हो और यह कार्यआगे प्रोफेशन के रूप में भी उपयोग कर सके, इसी प्रकार जिला अध्यक्ष तारामणि का कहना है कि महासभा का प्रयास होता है की समाज में एक नई उर्जा दी जायेऔर उपाध्यक्ष श्रीमती किरण सुरेखा नई सोच के विकसित करने का प्रयास किया जाये एवं महिला महासभा निरंतर आगे बढ़ती रहे इस कार्यक्रम में उन्हीं निर्णायक को रखा गया जो इस क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं अतः श्रीमती मोनिका चिले एवं श्रीमती पूजा सचदेव को निर्णायक के रूप में रखा गया जिन्होंने बहुत ही पारदर्शिता से सभी प्रतिभागियों की थालियों को देखकर अपना निर्णय गोपनीय रूप से दिया सात्वाना पुरस्कार जितने प्रतिभागी भाग लिये थे उन्हें प्रायोजक रमा तारामणि किरण सुरेखा द्वारा गिफ्ट दी गई 

      प्रतियोगिता की शुरुआत समाज के अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल व रवि अग्रवालतूफान के द्वारा महाराजा अग्रसेन की आरती पूजन से किया गया इस प्रतियोगिता में महिला महासभा की सभी बहनों ने सहयोग किया सभी महासभा के सदस्य ओर प्रतिभागी हरे कलर की पोशाक पहने थे मेहंदी सोलह श्रृंगार मे नारी की सुदंरता बढाती है मेहंदी धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है ओर इसका प्रयोग औषधि के रूप मे भी किया जाता है इसमें मु ख्य रूप से महिला महासभा की प्रांतीय महामंत्री श्रीमती रमा अग्रवाल का दिशा निर्देश रहा 

संभागीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनुलेखा, जिलाध्यक्ष तारामणि, महामंत्री संगीता उपाध्यक्ष किरण सुरेखा उपाध्यक्ष सुषमा, उपमंत्री अंजलि, सहसचिव वंदना, सांस्कृतिक मंत्री कोमल मीडिया प्रभारी प्रगति, सुमित्रा, मंजू, अंजलि अनंत, मंजुला आशा, रिद्धि, रूपा, शेल, महिमा, सुनीता,गीता, अर्चना रीता दीपाली ज्योति मोहिनी, आदि की उपस्थिति रहभाग लिये लडकियों मे जिया रक्षा तनिषा साक्षी सुचिता प्रिसी आकाक्षा अंजली ्मोली चहेती प्राजाक्ता प्रियांशि वैशाली निधि महिलाओं मेकोमल दीपा ली वदना रिद्धि नैनसी दिशाश्रद्धा करूणा दीवियाशि मोनिका शैफाली प्रिया रानू राधा आदि ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.