Type Here to Get Search Results !

Pathariya news lok samiksha | lok samiksha news pathariya | लोक समीक्षा न्यूज

 फंदे पर झूलता मिला युवक का शव परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप चौराहे पर किया चक्का जाम | 

पथरिया- निरपत सेन

लोक समीक्षा :- पथरिया 
दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना पथरिया की पुलिस जो कि अपनी मनमानी और तानाशाही के चलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है आए दिन एफ आई आर की मांग को लेकर यहां पर चक्का जाम होना एक आम बात बन गई है उसी कड़ी में आज फिर एक युवक की मौत के बाद उसके परिजनों को एफआईआर की मांग को लेकर शव को नगर के ह्रदय स्थल संजय चौराहे पर रख कर घंटों के लिए चक्का जाम करना पड़ा। पथरिया पुलिस की मनमानी लगातार आए दिन सामने आ रही हैं लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा या वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाही थाना प्रभारी पथरिया के ऊपर नहीं की जा रही है बता दें कि मंगलवार को करीब 9 बजे हरिदास सेन उम्र करीब 22 वर्ष का शव एक ग्राम पंचायत रजवांस के ग्राम घोघरी के एक खेत में पेड़ पर संदिग्ध हालत में लटका हुआ पाया गया जिसकी सूचना कोटवार द्वारा परिजनों एवं पुलिस थाना पथरिया में दी गई। मौका ए वारदात पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा किया एवं पोस्टमार्टम कराया। लेकिन परिजनों की मानें तो पुलिस द्वारा उक्त मामले में एफ आई आर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है परिजनों का आरोप है कि आरोपियों से पुलिस की सांठगांठ हो गई है और लेन-देन के चलते पुलिस पूरे मामले को दबाना चाहती है जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने नगर के संजय चौराहे पर सव को करीब 1 घंटे तक ट्रेक्टर ट्राली में रखकर चक्काजाम किया जिससे यातायात व्यवस्था भी बाधित रही तो वही पुलिस अधिकारी परिजनों को बहलाते फुसलाते हुए नजर आए। मृतक की मां लक्ष्मीरानी सड़क पर पड़ी रोती बिलखती रही लेकिन पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को उस पर दया नहीं आई पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को संजय चौराहे से हटवाया एवं परिजनों को पुलिस की गाड़ी में रिपोर्ट लिखवाने के नाम पर थाने ले गई।

मैं पक्की मां लक्ष्मीरानी रोते बिलखते हुए कहती रही कि मेरे पास रिपोर्ट लिखवाने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई मैं बार-बार थाने जाती रही लेकिन पुलिस द्वारा ना तो रिपोर्ट लिखी गई और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। 

मामला प्रेमप्रसंग का बताया जा रहा है और युवती के परिजनों का नाम मृतक के परिजन एफआईआर . में दर्ज कराना चाहते हैं

मृतक की मां लक्ष्मीरानी का कहना है कि मेरे लड़के हरिदास को करीब 08 दिन पहले एक युवती ने खुद बुलाया था जिसके बाद लड़की के परिजनों ने मेरे लड़के के साथ मारपीट की जिसको लेकर में दो-तीन दिन लगातार थाने भी गई लेकिन पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई क्योंकि मेरे पास रिपोर्ट लिखवाने के लिए पैसे नहीं थे उसी दिन से लड़का लापता था जिसके बाद आज उसका शव पेड़ पर लटका हुआ पाया गया।

मृतक के भाई मोहन सेन का कहना है कि मैं मकरोनिया में निवास करता हूं मेरी मां और छोटा भाई ग्राम घोघरी में रहते थे मुझे जैसे ही सूचना मिली मैं पथरिया आया जिन जिन लोगों ने मेरे भाई की हत्या की है उनके नाम एक सुसाइड नोट में मेरे भाई ने लिख कर जेब में रखे हुए थे पुलिस द्वारा भाई के जेब से सुसाइड नोट जप्त किया गया है लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं की जा रही है और ना ही उन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है जिसके बाद न्याय की मांग को लेकर हम लोगों द्वारा नगर के संजय चौराहे पर शव को रखकर चक्काजाम करना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.