Type Here to Get Search Results !

Lok samiksha global newsSolar storm 2022: कुछ ही देर में धरती से टकराने वाला है महाविनाशकारी सौर तूफान, जानें क्या होगा असर?

Lok samiksha global news
Solar storm 2022: कुछ ही देर में धरती से टकराने वाला है महाविनाशकारी सौर तूफान, जानें क्या होगा असर?

Curated by प्रिंस तिवारी| लोक समीक्षा :- lok samiksha global news | Updated: 

अंतरिक्ष मौसम भौतिक विज्ञानी तामिथा स्कोव ने ट्वीट कर बताया कि सौर तूफान 14 अप्रैल को धरती को डॉयरेक्ट हिट करेगा। नासा और ने बताया है कि यह सौर तूफान भारतीय समय के अनुसार 6 बजे शाम को टकरा सकता है। धरती से सौर तूफान टकराने के कारण बाहरी वायुमंडल में सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
हाइलाइट्स

कुछ ही देर में धरती से टकराने वाला है सौर तूफान
नासा ने बताया शाम 6 बजे के आसपास होगी टक्कर
सैटेलाइट्स, जीपीएस और पावर ग्रिड पर पड़ सकता है प्रभाव
वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप




वॉशिंगटन: आज 14 अप्रैल को पृथ्वी से बड़ा सौर तूफान (News About Geomagnetic Storms Earth) टकराने की आशंका है। वैज्ञानिकों को डर है कि इस सौर तूफान (Solar Storm 2022) के धरती से टकराने से महाविनाशकारी प्रभाव (Solar Storm Effects) देखने को मिल सकते हैं। नासा ने भविष्यवाणी की है कि कोरोनल मास इजेक्शन (Coronal Mass Ejection) के कारण यह सौर तूफान पैदा हुआ है। यूएस स्पेस वेदर सेंटर (SWPC) ने इस सौर तूफान को G-2 श्रेणी का बताया है, जो काफी खतरनाक माना जाता है। सबसे ताकतवर सौर तूफान को "G5 एक्सट्रीम" और सबसे कमजोर सौर तूफान को "G1 माइनर" कैटेगरी में रखा जाता है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पेस साइंसेज इंडिया (CESSI) ने ट्वीट कर बताया कि 14 अप्रैल 2022 को 429 से 575 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से यह सौर तूफान धरती से टकराएगा।


जानें कब टकराएगा सौर तूफान
अंतरिक्ष मौसम भौतिक विज्ञानी तामिथा स्कोव ने ट्वीट कर बताया कि सौर तूफान 14 अप्रैल को धरती को डॉयरेक्ट हिट करेगा। जिसके बाद यह और ज्यादा खतरनाक हो जाएगा। नासा और ने बताया है कि यह सौर तूफान भारतीय समय के अनुसार 6 बजे शाम को टकरा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि धरती से टक्कर के बाद पीछे से पड़ रहे दबाव के कारण यह तूफान और ज्यादा तेज हो जाएगा।


सूरज की सतह पर क्या दिखा कि NASA को देनी पड़ी चेतावनी, बोला- अगले दो दिन पृथ्वी के लिए खास

पृथ्वी पर क्यों आते हैं सौर तूफान जानिए कारण :-
सोलर एक्टिविटी के चार मुख्य घटकों में सोलर फ्लेयर्स, कोरोनल मास इजेक्शन, हाई-स्पीड सोलर विंड और सोलर एनर्जी पार्टिकल्स शामिल हैं। इन्हीं के कारण पृथ्वी पर सोलर तूफान आते रहते हैं। नासा के अनुसार, सोलर फ्लेयर्स धरती पर तभी प्रभाव डालती हैं, जब वे सूरज के उस तरफ होती हैं, जिधर हमारी पृथ्वी होती है। इसी तरह, कोरोनल मास इजेक्शन में भी सूर्य से निकले प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्र के विशाल बादल पृथ्वी पर तभी प्रभाव डालेंगे जब उनकी दिशा हमारी धरती की तरफ हो।


Solar Storm Warning: सौर तूफान की चेतावनी, वैज्ञानिक बोले- सूरज के सतह में दिख रही बड़ी हलचल

कृतिमर उप्रग्रह ( सैटेलाइट ) को भी नुकसान हो सकता है:- 

धरती से सौर तूफान टकराने के कारण बाहरी वायुमंडल में सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसका सीधा असर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे सैटेलाइट्स पर पड़ सकता है। वैज्ञानिकों ने अनुसार, जीपीएस नैविगेशन, मोबाइल फोन सिग्नल और सैटलाइट टीवी में रुकावट पैदा हो सकती है। यहां तक कि सबसे कमजोर सौर तूफान से भी पावर ग्रिड में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है।

NASA ने सूरज की सतह पर देखा बड़ा छेद, विशेषज्ञों ने पृथ्वी से सौर तूफान के टकराने की चेतावनी दी

रेडियो और जीपीएस ब्लैकआउट का खतरा
वैज्ञानिक तमिथा स्कोव ने समझाया कि रेडियो ब्लैकआउट का जोखिम कम रहता है लेकिन शौकिया रेडियो ऑपरेटरों और जीपीएस यूजर्स को रात में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अधिकांश सौर तूफान रेडियो या बिजली के ब्लैकआउट का कारण बनते हैं। सबसे शक्तिशाली श्रेणी के सौर तूफान और ज्यादा खतरनाक होते हैं।

Solar Storm: अंतरिक्ष से आ रहा सौर तूफान, अगले 24 घंटे में धरती से टकराने की संभावना, इंटरनेट हो सकता है बंद

सौर तूफान से ध्रुवीय क्षेत्रों में दिखता है शानदार नजारा
सौर तूफान के कारण पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों में रात के समय शानदार नजारा देखने को मिलता है। रात में पूरा आसमान नीले रंग की खूबसूरत रोशनी से जगमग हो जाता है। औरोरा तब प्रकट होता है जब पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र चैनल के इलेक्ट्रिकली चार्ज्ड सोलर पॉर्टिकल्स ध्रुवों की ओर जाते हैं। यहां ये कण पृथ्वी के वायुमंडल के साथ परस्पर क्रिया करते हैं। इससे चमकीले हरे रंग की रिबन जैसी रोशनी पैदा होती है। जब सोलर फ्लेयर ऐसे कणों को बड़ी संख्या में पृथ्वी के वायुमंडल की ओर भेजते हैं तो यह रोशनी आसमान में दिखाई देती है।


                                                                 संपादक प्रिंस 
    



Web Title : solar storm 2022 latest news earth is about to be hit by a coronal mass ejection from the sun
Hindi News from lok samiksha global news
Hindi NewsWorldScience NewsSolar Storm 2022 Latest News Earth Is About To Be Hit By A Coronal Mass Ejection From The Sun

Tags; lok samiksha global news solar Strom 2022 latest news earth is about to be hit by a coronal mass enjection from the sun .




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.