दैनिक समीक्षा ।।
छतरपुर जिले के बक्सवाहा में हुआ देव प्रबोधनी ग्यारस के अवसर पर बाल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन।
बक्सवाहा में देव प्रवोधनी ग्यारस के अवसर पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है, जिसका अपना अलग विशेष महत्व है । इस अवसर पर आस पास के गावों के साथ -साथ दूर दूर से लोगों का मेले के आनंद के लिए आना जाना लगा रहता है ।
इस अवसर पर बुंदेलखंड की पारंपरिक संस्कृति देखने को मिलती है , संस्कृतियों और परम्पराओं से सृजित बुंदेलखंड का सम्पूर्ण स्वरूप देखने को मिलता है ।
इस आयोजन मै आवाज एन जी ओ के जिला एवं ब्लॉक समन्वयक के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की युवा टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बक्सवाहा शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शिवम् शुक्ला जी , तथा राजबहादुर जी नवीन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम में सिद्धार्थ सोनी , भूपेंद्र सेन शोएब खान , निखिल सिंह गंधर्व , प्रिंस तिवारी , आयुष शिवहरे , हिमांशु राय , चंदन , हर्षित , तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रबंधक अवधेश सिंह जी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में प्राचार्य श्री शिवम् शुक्ला ने बाल संरक्षण पर जन मानस में जागरूकता कि बात कही और बाल अधिकारों से संबंधित अधिकारियों को बात कहीं। तथा एन . एस . एस के युवा कार्यकर्ताओं ने लोगो को बाल संरक्षण से सम्बंधित संवैधानिक और प्रशासनिक नियमों के बारे में बताया ।
कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवकी नंदन गंधर्व , भाजपा मंडल प्रभारी श्री कपिल तिवारी , शासकीय कन्या शाला के प्राचार्य श्री अरविंद तिवारी ,तथा स्माइल फॉर ऑल एन. जी . ओ. से प्रिंस तिवारी ,पूर्व पार्षद साथी भी उपस्थित रहे सभी ने आवाज़ एन . जी. ओ की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया ।
उक्त कार्यक्रम ने बालिकाओं ने रंगोली ,पेंटिंग , तथा अन्य कलात्मक प्रस्तुति की ।
ADVERTISEMENT
FOR buy online grocery goodd check on Growandgrow369 platform :-
Link:-WhatsApp number
Nice
जवाब देंहटाएंH na jkannn